नन्हीं शातिर कियाना परिहार ने जीता यंगेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग रैपिड चेस टूर्नामेंट
Updated: Mar 1, 2022, 19:22 IST
उदयपुर 1 मार्च 2022 । लेकसिटी की नन्ही 6 वर्षीय शातिर कियाना परिहार झाबुआ मध्यप्रदेश में संपन्न हुई प्रथम चंद्रशेखर आजाद स्मृति ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का यंगेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।
शतरंज प्रशिक्षक व लेकसिटी के सचिव विकास साहू ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कियाना ने 8 चक्र पश्चात मध्य प्रदेश के सुबोध, हरिओम भूरिया, सिद्धार्थ सिंह चौहान, को हराकर 3 अंक के साथ व 1027 परफॉर्मेंस रेटिंग का शानदार प्रदर्शन किया इस आधार पर उन्हें प्रतियोगिता का यंगेस्ट प्लेयर का खिताब मिल मिला।
इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कियाना को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।