वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता : MLSU की टीम ने सिम्बोईसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी हराया
उदयपुर 12 दिसम्बर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 के तीसरे दिन मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम ने अपने पूल के मैच में प्रतियोगिता तीसरे दिन सिम्बोईसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पूणे को 62-49 से हरा कर लीग कम नॉक आऊट राउण्ड में प्रवेश किया। जिसमें अंशुमान ने 22, कृष्णपाल के 16 अंको का योगदान प्रमुख रहा।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए सी.आर. देवासी, कुलसचिव, मोलासुविवि व अध्यक्ष, विवि क्रीड़ा मण्डल, प्रो. सी. आर. सुथार, अधिष्ठाता, कला महाविद्यालय, प्रो. पी.एम. यादव, पूर्व अध्यक्ष, विवि क्रीड़ा मण्डल, प्रो. विनोद अग्रवाल, पूर्व डीन, विज्ञाान महाविद्यालय एवं पूर्व अध्यक्ष, विवि क्रीड़ा मण्डल, डॉ. अविनाश पंवार, निदेशक, विश्वविद्यालय कम्प्यूटर सेंटर, मांगी लाल डांगी, सीआई आदि गणमान्य उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान व आयोजन सह-सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने पाग व उपरना पहना कर किया। आयोजन अध्यक्ष सी. आर. देवासी ने बताया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार हैः- 01. आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर ने डॉ. भीमसाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी, औरांगाबाद को 79-66 से हराया। 02. स्वर्णनिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, गांधीनगर ने सावित्री बाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी, पूणे को 93-64 से हराया। 03. यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, कोटा ने पारूल यूनिवर्सिटी, वड़ोदरा को 73-54 से हराया।