मामा अमान स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
विजेता टीमो के मैच अगले चरण में खेले जाएंगे जिससे सेमीफाइन व फाइनल की टीमें अपना स्थान तय करेंगी
उदयपुर 24 फ़रवरी 2022 । भूपाल नोबल्स संस्थान की स्थापना के शताब्दी महोत्सव की श्रंखला में आज मामा अमान स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ।
शुभारम्भ कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीपकुमार सिंह सिंगोली, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबन्ध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, संयुक्त मंत्री महाराज शक्ति सिंह कारोही, गजेंद्र सिंह शक्तावत, महेन्द्रपाल सिंह सोलंकी, वित्तमंत्री प्रो दरियाव सिंह चुंडावत, पदम् सिंह पाखंड व मामा अमान के पड़पोत्र यागवेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे। आयोजन अध्यक्ष डॉ रेणु राठौड़ अधिष्ठाता विज्ञान संकाय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया ।
जावरमाता व जेड एम सी एफ के मध्य खेले गए मैच में जावरमाता 1-0 से विजयी रहा, टीडी क्लब व जीएसएस के मध्य खेले गए मैच में टीडी क्लब 3-0 से विजयी रहा तथा जे ऐ एफ सी व मेवाड़ क्लब के मध्य खेले गए मैच में जे ए एफसी देवपुरा 3-1 से विजयी रहा तथा बीएन स्कूल व श्रीनाथ क्लब के मध्य खेले गए मैच में बीएन स्कूल 2-0 से विजयी रहा। सभी मैच रोमांच पूर्ण रहे मैदान पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी अभिभावक व दर्शकगण उपस्थित थे जिन्होंने जमकर मैचों का लुत्फ़ उठाया।
आयोजन सचिव डॉ उम सिंह राठौड़ ने बताया कि विजेता टीमो के मैच अगले चरण में खेले जाएंगे जिससे सेमीफाइन व फाइनल की टीमें अपना स्थान तय करेंगी।