मामा अमान फुटबॉल प्रतियोगिता 24 फरवरी से
टीमों के लिए 23 फरवरी को सायं 04 बजे ड्रा डाला जाएगा जिससे फुटबॉल के मैंचो का निर्धारण होगा।
Feb 23, 2022, 12:18 IST
उदयपुर 23 फरवरी 2022 । भूपाल नोबल्स संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष की भांती वर्ष भी मामा अमान फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 24 फरवरी से किया जायेगा।
मामा अमान फुटबॉल प्रतियोगिता मेवाड की सबसे पुरानी प्रतियोगिताओं में से एक प्रतियोगिता है जो निरंतर आयोजित की जा रही है। टीमों के लिए 23 फरवरी को सायं 04 बजे ड्रा डाला जाएगा जिससे फुटबॉल के मैंचो का निर्धारण होगा।
प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड, कुल सचिव परबत सिंह राठौड सहित सभी संकायों के अधिष्ठाता, प्राचार्य उपस्थित थे।
आयोजन अध्यक्ष डॉ. रेणु राठौड ने बताया कि शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसका स्वरूप भव्य व ऐतिहासिक होगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. उमसिंह राठौड होगे।