राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता कल
16 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेगे हिस्सा
Oct 27, 2022, 19:03 IST
उदयपुर। राजस्थान राज्य शतरंज संघ व चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता कल से शुक्रवार से मां कर्मा साहू धाम सेलिब्रेशन मॉल के सामने पर प्रारंभ होगी।
राजस्थान राज्य शतरंज संघ के सचिव अशोक भार्गव ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में करीब 16 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें पुरुष व महिला वर्ग की फिडे रेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है लेकसिटी संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतियोगिता 8 चक्रों में आयोजित होगी प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि ₹161000 है। नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी शेष सभी शातिरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाऐगें।