×

मेवाड़ टूरिज्म कप 2022 का छठा दिन

यदुराजसिंह के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मेवाड़ टूरिज़्म क्लब ने ट्राईडेंट को हराया

 

उदयपुर 6 अप्रैल 2022 । मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से शहर में आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय 20-20 डे-नाईट मेवाड़ टूरिज़्म कप-2022 के छठें दिन आज स्थानीय फील्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर आज खेला गया।

आज स्थानीय फील्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर मेवाड़ टूरिज्म क्लब व होटल ट्राइडेंट के बीच पहला मैंच खेला गया जिसमें मेवाड़ टूरिज़्म क्लब ने होटल ट्राईडेंट को 31 रन से हरा अपनी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में यदुराज सिंह कृष्णावत के अर्ध शतक 51 रन एवं विश्व विजय सिंह के 31 रनों की बदौलत 153 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। होटल ट्राइडेंट की ओर से रोहन महर्षि ने 4 विकेट हासिल किए।
 

जवाब में 154 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी ट्राइडेंट टीम 122 रनों पर आउट हो गई। होटल ट्राइडेंट की ओर से गौरव चौबीसा ने 39 रन बनाए। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से प्रतीक परिहार ने 4, युदुराज सिंह कृष्णावत ने मात्र 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर यदुराज सिंह कृष्णावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।  एक अन्य मैच में रॉयल इलवेन ने आर टी जी यू को 47 रनों से हराया। रॉयल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिविन नलवाया के नाबाद 72 रन, नरेंद्र सिंह चुंडावत के 57 रन एवं गौरव कोठारी के 41 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बनाए।

जवाब में आर टी जी यू 149 रन ही बना सकी। गजेंद्र पुजारी ने 38 रनों का योगदान दिया। रॉयल्स इलेवन की ओर से संदीप शर्मा एवं रोनित माली ने 3-3 विकेट हासिल किए। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए शिविन नलवाया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।