मेवाड़ टूरिज़्म कप केे फाईनल में पहुंचे रॉयल्स इलेवन
रॉयल्स इलेवन ने किंग्स मैजेस्टिक इलेवन को 6 रनों से हराया
Apr 8, 2022, 20:28 IST
उदयपुर 8 अप्रैल 2022। स्थानीय फील्ड क्लब खेल मैदान पर आज खेले जा रहे मेवाड़ टूरिज़्म कप के फाईनल में रॉयल्स इलेवन ने प्रवेश किया। उसने किंग्स मैजेस्टिक इलेवन को सेमीफाईनल में 6 रन से हराया।
मेवाड़ टूरिज़्म क्लब के सचिव यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स इलेवन की टीम ने गौरव कोठारी के 28 रन, अमित अग्रवाल के 24 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। किंग्स इलेवन की ओर से जीतू भाई और नितेश ने दो-दो विकेट हासिल किए।
इस उतार-चढ़ाव वाले मैच में किंग्स मैजेस्टिक इलेवन निर्धारित 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी। सिद्धार्थ सिंह शक्तावत ने 37 और नितेश भाई ने 32 रनों का योगदान दिया। अग्रवाल ने 2 विकेट प्राप्त किए। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर रॉयल्स इलेवन के अमित अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।