रमेशचंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति में राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारम्भ
टुर्नामेन्ट में 1600 रेटिंग तक के खिलाड़ी ले रहे है भाग
उदयपुर 19 अगस्त 2022 । चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में आज से न्यू भूपालपुरा स्थित ओरबिट रिसोर्ट में रमेश चंद्र शर्मा व डॉ प्रशांत भारद्वाज स्मृति में क्लासिकल बिलो 1600 रेटिंग अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के 569 शतरंज खिलाड़ी शह और मात के लिये अपने दिमागी घोड़े दौड़ा रहे है।
लेकसिटी शतरंज के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉक्टर प्रदीप कुमावत निदेशक आलोक संस्थान ,हैरम जोशी डीवाईएसपी एसीबी संजीव भारद्वाज, प्रसून भारद्वाज थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लेकसिटी के चेसमेन के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने की।
इस अवसर पर डॉ. कुमावत ने उन्होंने शतरंज खेल की विभिन्न बारीकियां व साथ-साथ इसके खेलने से होने वाले लाभ के बारे में खिलाड़ियों व अभिभावकों को अवगत कराया 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 4 देशों श्रीलंका,नेपाल, अमेरीका,दुबई के कुल 569 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेंद्र तेली ने बताया कि पहले दिन हुए चक्रों में दिल्ली के सत्यम प्रकाश, महाराष्ट्र के मयूर, हरियाणा के अनुराग मलिक, दिल्ली के अक्षत नेगी, गुजरात के विशाल वाला, राजस्थान के खिलाड़ियों में नमन पोरवाल, कपिल पवार, तृषा पौदार, काव्यांश जैन, सिद्धांत चतुर्वेदी व लेकसिटी के खिलाड़ियों में भावेश पंड्यायार, मंथन चित्तौड़ा, पलवित्त चंडालिया, गजेंद्र जोशी, मितान साहू, मितान, कियाना परिहार, दर्श राठी, अंशुल भारद्वाज, अद्विका सरूपरिया, कुलदीप चोटरानी, विजयी रहे। प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 9 बजे खेला जाएगा। शहर के प्रतिभागियों के लिए आयोजकों के द्वारा निःशुल्क लंच की व्यवस्था की गई है।
अध्यक्ष व आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने बताया कि 3 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख रूपये होगी। जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। विभिन्न आयु वर्गाे जिनमें अण्डर 7, 9, 11, 13,15, आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी।
चेस इन लेकसिटी सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1200 से 1399 वर्ग , अनरेटेड़ से 1199 वर्ग के विजेता , वेर्टन वर्ग के विजेता , महिला वर्ग मे विजेता को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। डॉ.ओम साहू ने बताया कि कुल 149 पुरस्कार प्रदान किये जायेंगें।
प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाड़ियों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाड़ी हिस्सा लें रहे है जो अपने बेहतर प्रदर्शन से अपनी फीडे रेटिंग को बढ़ायेंगे, साथ ही अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए फीडे रेटिंग लेने का मौका रहेगा।