×

नेशनल डाक्टर्स T20 ब्लास्ट सीजन 2 का फाइनल कल 

देश भर के डॉक्टरों की टीमों के मध्य आयोजित हो रही नेशनल डॉक्टर्स टी 20 ब्लास्ट सीजन 2
 

उदयपुर 25 जनवरी 2023। देश भर के डॉक्टरों की टीमों के मध्य आयोजित हो रही नेशनल डॉक्टर्स टी 20 ब्लास्ट सीजन 2 का फाइनल गुरुवार को आयोजित होगा। 

अनन्ता हॉस्पिटल के ग्राउंड में आयोजित हो रही क्रिकेट स्पर्द्धा में जयपुर रैप्टर ने सौराष्ट्र किंग्स को मन ऑफ़ द मैच डॉ इशरान के 85 रन की मदद से 7 विकेट से शिकस्त दी। 25 जनवरी का पहला मैच अनंता एवेंजर्स उदयपुर व क्रिक हीरोज़ अमृतसर के बीच खेला गया। हीरोज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डॉ अमन सिद्धू के 37 रन की बदौलत 20 ओवर्स में 161 रन का लक्ष्य एवेंजर्स के सामने रखा।जिसको एवेंजर्स ने 19.4 ओवर्स में हासिल कर लिया। 

एवेंजर्स के लिये डॉ भगवान विष्णोई, डॉ नितिन व डॉ रमेश पटेल, डॉ अधीर ने क्रमश 29, 18 व 15 रन की उपयोगी पारियाँ खेली। अंतिम ओवर्स में डॉ निहाल ने धुँआधार 4 सिक्सर व 2 चौकों के साथ सिर्फ़ 16 बॉल में 37 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी। साथ ही डॉ मनीष धनकर, डॉ अधीर (मैन ऑफ़ द मैच) व डॉ अरविंद यादव ने 2-2 विकेट लिये। 

ऑर्गनाइज़र्स डॉ भगवान विष्णोई, डॉ राहुल मंगल और डॉ मनीष धनकर डॉ अरविंद ननेरा ने बताया की  दूसरा मैच में अजमेर सुपर जायंट्स ने डॉ अभिमन्यु (55 रन) व डॉ प्रशांत के 72 रन की मदद से 170 रन का लक्ष्य सौराष्ट्र किंग्स को दिया जिसे किंग्स ने मैन ऑफ़ द मैच डॉ चेतन (50), डॉ प्रवीन (36) मध्यक्रम में डॉ वत्सल पटेल के 48 रन की बदौलत 11 बॉल्स शेष रहते प्राप्त कर लिया। 

तीसरा मैच जयपुर रैप्टर्स व हैदराबाद स्पार्टन के बीच हुआ। रैप्टर्स के 131 रन के लक्ष्य को स्पार्टन ने मैन ऑफ़ द मैच डॉ अविनाश के 40 व निचले क्रम में डॉ नितिन रेड्डी के शानदार 28 रन की मदद से 1 विकेट शेष रहते 16.2 ओवर्स में प्राप्त कर लिया।

डॉ राहुल मंगल और डॉ मनीष धनकर व डॉ अरविंद नानेरा ने बताया की आज फाइनल मैच खेले जाएँगे। मैचेज के दौरान डॉ भगवान विष्णोई डॉ प्रकाश जैन डॉ मुकेश गर्ग डॉ अरविंद यादव डॉ रवि राजपूत डॉ सुधीर उपस्थित रहे।