महाराणा प्रताप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ
12 राज्यो के 350 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
उदयपुर 25 जून 2022 । शिक्षा के साथ ही बच्चे शुरूआती दौर में ही अपनी आत्मरक्षा कर सके इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उदयपुर की वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी की ओर से सुहालका भवन में 2 दिवसीय महाराणा प्रताप कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ।
एकेडमी के निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि पहली बार महाराणा प्रताप के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली, एमपी, यूपी, गुजरात, राजस्थान सहित 12 राज्यो के 350 बच्चो ने हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर ओर सीनियर वर्ग में पहले दिन काता शैली में खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया।
आज होगी कुमिते फाइट
शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का समापन विजेताओ को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक ओर नगद पुरुस्कार वितरण के साथ होगा। रविवार को खिलाड़ियों के बीच कुमिते फाइट होगी। समापन सत्र में अतिथि के रूप में बजरंग सेना प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पंवार, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. गजेंद्र जोशी शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पंकज चौधरी, संजू सिंह, हरीश पंवार, किशन वंदे का विशेष सहयोग रहा है।