×

राष्ट्रीय क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली राजस्थान टीम घोषित

राजस्थान सीनियर पावरलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व गंगानगर के सुमित कुमार करेंगे

 

उदयपुर, दिनांक 7 अप्रैल , एलेप्पी , केरल में दिनांक 9 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय क्लासिक सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान सीनियर पावरलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व गंगानगर के सुमित कुमार करेंगे, वहीं राज्य जूनियर टीम का नेतृत्व उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी गौरव साहू करेंगे, जबकि सब- जूनियर टीम का नेतृत्व विनय सोनी करेंगे l राज्य महिला टीम का नेतृत्व जोधपुर की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीषा प्रजापत करेगीl

राजस्थान पावरलिफ्टिंग टीम इस प्रकार है 


सीनियर वर्ग - सुमित कुमार (कप्तान) , मनोज कुमार (गंगानगर), गौरव साहू (उदयपुर), हरदीप सिंह, विजय कुमार कुमावत, हेमंत कुमावत (जयपुर), संदीप कुमार सिद्धू (चित्तौड़गढ़), योगेंद्र सोगरवाल (भरतपुर)

जूनियर वर्ग - गौरव साहू (कप्तान), मिहिर सोनी, मनन वत्स (उदयपुर), शोएब मुन्दोरी (जयपुर), प्रियांशु शर्मा, रीतांशु खन्ना (अलवर)

राजस्थान सब-जूनियर टीम - विनय सोनी (कप्तान), जयेश कामोया (उदयपुर), मयंक डागुर, कुलदीप सिंह (भरतपुर), साहिल बेरवा (दोसा), उमेश कुमार बुनकर, विष्णु जादोन, अजय राज सिंह राठौड़ (जयपुर), लक्ष्यजीत (नागौर) 

मास्टर वर्ग - प्रदीप सिंह झाला (उदयपुर), ललित कुमार तेली (चित्तौड़गढ़), मुकेश कुमार (जयपुर) 
 

महिला सीनियर वर्ग - मनीषा प्रजापत (कप्तान), सृष्टि चौहान (जोधपुर), पायल नलवाया (उदयपुर), नीतू खत्री (भीलवाड़ा), रूशाली पांडे, रिंकी चौधरी (जयपुर), अंशु वर्मा (अजमेर)l
 

जूनियर महिला वर्ग:- भाग्यश्री, रिंकू रावत (अजमेर), जया जैन (अलवर), सीमा कुंतल (भरतपुर), आकांक्षा मेघवानी (जयपुर), सुरभि वैष्णव (चित्तौड़गढ़)
 

सब-जूनियर महिला वर्ग - अलीशा (भरतपुर), श्रेया सिंह (उदयपुर), सलोनी मीणा (अलवर)
 

मास्टर वर्ग - नीतू चौहान (जयपुर), मधुलिका धर्मेंद्र (कोटा), शोभा माथुर (कोटा), माया कुमारी जोशी (चित्तौड़गढ़), सोनिया मंगवानी (जयपुर)

पुरुष टीम मेनेजर विनोद साहू , महिला टीम मेनेजर आशीष जैमन, रवि बेरागी व टीम कोच राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के कोच सीताराम प्रजापत होंगे l टीम कल सुबह एलेप्पी ,केरल रवाना होगी l