×

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर की नीलम डांगी ने रजत पदक जीता

राजस्थान टीम ने जीते 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक

 

उदयपुर 12 जुलाई 2022।  हैदराबाद, तेलंगाना के कोटला विजय भास्कर रेड्डी स्टेडियम में आयोजित हुई राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर एवं मास्टर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने एक स्वर्ण सहित दो रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।  

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 84 किलोग्राम जूनियर महिला भार वर्ग में उदयपुर की नीलम डांगी ने स्कवेट में 190 किलो, बेंच प्रेस में 97.5 किलो व डेड लिफ्ट में 150 किलो कुल 437.5  किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 

वही सब-जूनियर पुरुष वर्ग में 93 किलोग्राम भार वर्ग में चंदन सागेला में स्कवेट में 245 किलो, बेंच प्रेस में 145 किलो व डेड लिफ्ट में 210 किलो कुल 600  किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 

जबकि 69 किलोग्राम मास्टर टू महिला भार वर्ग में शोभा माथुर ने कुल 262.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इस तरह राजस्थान टीम ने एक स्वर्ण सहित दो रजत पदक जीते l टीम मैनेजर विनोद साहू व कोच कमलेश शर्मा थे l 

उदयपुर पहुंचने पर रजत पदक विजेता नीलम डांगी का राज्य एवं जिला संघ द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l बाद में नीलम  का उनके गांव सबलपुरा में पटेल समाज व सबलपुरा के ग्रामवासियों ने उनका स्वागत किया l