{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में प्रांजल मेनारिया ने रजत और कृति चावरिया ने कांस्य जीता

नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप

 

सी.बी.एस.सी द्वारा सोनीपत हरियाणा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उदयपुर की प्रांजल मेनारिया ने रजत पदक जीता जबकि कृति चावरिया ने कांस्य पदक जीता। 

प्रांजल मेनारिया एवं कृति चावरिया दोनों उदयपुर सेंट एंथनी सीनियर सेकेंड्री स्कूल की क्रमशः बारहवीं एवं ग्यारहवीं की छात्राए है।  

विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसुजा एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं को बधाई प्रेषित की। दोनो ही छात्राऐ सेंट एंथनी विद्यालय में शारीरिक शिक्षक यश सिंह सिसोदिया एवं वंदना पवार की प्रशिक्षणार्थी है।