{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

यह प्रतियोगिता तृतीय कोरोना वॉरियर्स स्मृति में किया जा रहा है

 

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर शहर एवं क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से आज फील्ड क्लब में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। यह प्रतियोगिता तृतीय कोरोना वॉरियर्स स्मृति में किया जा रहा है।   

इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। वही इस अवसर पर आरएनटी प्रिंसिपल डॉ लाखन पोसवाल, एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण चरपोटा, सहित एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के पहले दिन जयपुर ओर टोंक के बीच मैच हुआ जिसमें जयपुर टीम सात विकेट से विजेता रही। दूसरा मैच बाड़मेर ओर भीलवाड़ा के बीच मैच हुआ जिसमें बाड़मेर दस विकेट से विजय रही है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान से सभी नर्सेज एसोसिएशन के सदस्य खिलाड़ी भाग ले रहे है। 

इस अवसर पर वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तवात ने कहा कि इस कोरोना वॉरियर्स की स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। विधायक शक्तावत ने एसोसिएशन की इस कार्य की सरहाना करते हुए हर सम्भव मदद की भी बात कही।