राजस्थान सीनियर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता
महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन
उदयपुर दिनांक 13 दिसंबर। गंगानगर के एसडी बिहानी पीजी कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई 41 वी राजस्थान राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण , तीन रजत व एक कांस्य पदक जीता, साथ ही उदयपुर के उभरते युवा अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टर गौरव साहू ने 59 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता।
गौरव ने स्कवेट में कुल 207.5 किलो वजन उठाकर, पुराना कीर्तिमान 202.5 किलो का था जिसे ध्वस्त कर स्कवेट का नया कीर्तिमान बनायाl वही गौरव ने डेड लिफ्ट का पुराना 205 किलो का रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 220 किलो वजन उठा कर नया कीर्तिमान बनायाl गौरव ने टोटल में भी कुल 527.5 किलो का पुराना कीर्तिमान था उसको भी धवस्त करते हुए कुल 537.5 किलो वजन उठाकर नया राज्य कीर्तिमान बनाया l इस तरह उन्होंने कुल 537.5 किलो वजन उठाकर उदयपुर टीम को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि 66 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु खोखावत ने कुल 610 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं 52 किलोग्राम भार वर्ग में माही चौहान ने कुल 350 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 63 किलोग्राम भार वर्ग में प्राची सोनी ने 312.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। वहीं 76 किलोग्राम भार वर्ग में राजकुमारी यादव ने 332.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 76 किलोग्राम भार वर्ग में पायल नलवाया ने भी कुल 270 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
इस तरह उदयपुर सीनियर टीम ने दो स्वर्ण , तीन रजत व एक कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने सभी पदक विजेताओं खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है l