उदयपुर के 72 वर्षीय हरीश चावला को मिला राजस्थान का गोल्ड मेडल
220 किलो वजन उठा कर स्वर्ण पदक किया हासिल
Jul 28, 2022, 19:29 IST
उदयपुर। राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग चेम्पियन भीलवाड़ा के महेश वाटिका मे आयोजित की गई। जिसमें सीनीयर, जूनियर,सब जूनियर, मास्टर आदि के सैंकड़ो खिलाड़ियों नें भाग लिया, प्रतियोगिता में उदयपुर के 72 वर्षीय सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हरीश चावला नें ओवर आल 220 किलो वजन उठा कर मास्टर चार में स्वर्ण पदक हासिल किया।
राजस्थान पावर लिफ्टिगं के सेक्रेटरी विनोद साहू और स्ट्रेंथ लिफ्टिगं के सेक्रेटरी चन्द्रेश सोनीं ने चावला को मेडल पहना कर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लिफ्टिगं के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली व अन्तर्राष्ट्रीय कोच कमलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।