राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम घोषित
ज़िला जूनियर टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू, सीनियर टीम का नेतृत्व हिमांशु करेंगे
उदयपुर 22 जुलाई 2022, भीलवाडा के महेश वाटिका सभागार में 23 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य सीनियर, जूनियर, सब जूनियर एवं मास्टर क्लासिक पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उदयपुर टीम की आज घोषणा कर दी गईl
जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उदयपुर ज़िला जूनियर टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू करेंगे,वही सीनियर टीम का नेतृत्व हिमांशु खोखावत करेंगेl वही जूनियर महिला टीम का नेतृत्व प्राची सोनी व सीनियर टीम का नेतृत्व नीलम डांगी करेगीl
उदयपुर टीम इस प्रकार है ;-
जूनियर पुरुष वर्ग ;- गौरव साहू (कप्तान), विनय सोनी, जयेश कामोया , चेतन चौहान मनवीर सिंह ठाकुर, यतिक व्यास ,धीरज सेन, युद्धवीर सिंह राठौड़, दीपक डांगी ,शैलेश कुमावत
जूनियर महिला वर्ग :- प्राची सोनी (कप्तान), प्रियंका वैष्णव ,सोनिया पालीवाल, नीलम डांगी, मिताली श्रीमाली, आंचल तेली, मानशी बागड़ी , ईशिका साहू का चयन किया गया है l
सीनियर पुरुष वर्ग ;- हिमांशु खोखावत (कप्तान), गौरव साहू , विनय सोनी, जयेश कामोया , यतिक व्यास , संदीप सोनी, विनोद कुमार , आनंद भारद्वाज l
सीनियर महिला वर्ग :- नीलम डांगी (कप्तान), पदमिनी टांक ,प्राची सोनी , सोनिया पालीवाल, राजकुमारी यादव , मिताली श्रीमाली, पायल नलवाया , का चयन किया गया है l
सब - जूनियर पुरुष वर्ग :- ध्रुव प्रकाश नागदा (कप्तान), पियूष चोर्डिया ,फरहान खान, सौरभ माल, हार्दिक दवे, मयंक कुमावत, निश्चय लोढ़ा, कुशाग्र गुर्जर , शैलेश तेली ,देवेन्द्र नागदा का चयन किया गया है l
सब- जूनियर महिला वर्ग :- मानवी सेन , माही चौहान, हंशिका कमोया ,मानसी शर्मा, अपेक्षा पवार, श्रेया सिंह, अनुष्का भरद्वाज का चयन किया गया है l
मास्टर वर्ग :- चमन लाल गमेती, सोहन नलवाया, ओम सिंह,अनिल सेन,अब्दुल हाफिज, धीरेंद्र सिंह ,हरीश चावला, आनंद भारद्वाज व मास्टर महिला वर्ग में पायल नलवाया, प्राची खुबचंदानी का चयन किया गया है l टीम मैनेजर चंद्रेश सोनी और टीम कोच कमलेश शर्मा होंगे l टीम कल सुबह भीलवाडा रवाना होगी l