×

राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा

सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा

 

उदयपुर 13 जनवरी 2023। औरंगाबाद महाराष्ट्र में 15 से 20 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला बेंच प्रेस पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा कर दी गई है l राजस्थान टीम का नेतृत्व अलवर के आशीष जैमन करेंगे, वही महिला टीम का नेतृत्व भीलवाड़ा की नीतू खत्री करेगीl

राजस्थान टीम में उदयपुर के देवेंद्र नागदा, सौरभ मल व मानसी शर्मा का सब-जूनियर वर्ग में एवं ओम सिंह चौहान का मास्टर वर्ग में चयन किया गया हैl

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि राजस्थान टीम इस प्रकार है

सीनियर पुरुष वर्ग :- आशीष जैमन (कप्तान),  सुनील कुमार, अर्जुन, सुनील नागौरी, सुनील गुजराती, कुलदीप परिहार, सत्येंद्र सिंह राठौर, सुमित कुमार, विक्रम सिंह शेखावत, कमरुद्दीन, इकबाल, रवि बैरागी का चयन किया गया। 

जूनियर पुरुष वर्ग में :- महेंद्र सिंह, नितेश रावत, दानिश सैफी, मुदस्सर खान, योगेश यादव, कुलदीप सिंह, गौरव सिंह सोलंकी, गौरव पलारिया का चयन किया गया है। 

सब-जूनियर पुरुष वर्ग में :- कुलदीप सिंह, योगेंद्र सोगरवाल, मयंक ठाकुर, कार्तिक कुमार सेन, साहिल बेरवा, गुलाबचंद, पीयूष आचार्य, चिराग शर्मा, राकेश, देवेंद्र नागदा, सौरभ मल, विपिन चौधरी, जितेंद्र शर्मा का चयन किया गया है l जबकि मास्टर पुरुष वर्ग में जय प्रकाश गोयल, दीपक कुमार शर्मा, संजय पंडित, मुकेश कुमावत, सत्येंद्र सिंह राठौड़, विनोद कुमार गोठवाल, वीरेंद्र कुमार शर्मा, हेम सिंह बाघेला, दिलीप कुमार, संदीप देवड़ा, ओम सिंह चौहान,  दिनेश खन्ना, भारत भूषण गुलाटी, परमानंद प्रजापत, बाल किशन का चयन किया गया l

वहीं सीनियर महिला वर्ग में:- सुरभि वैष्णव, रोशनी, मनीषा प्रजापत, सृष्टि चौहान, सुशीला, पिस्ता गुर्जर, नीतू खत्री, रजनी उपाध्याय, सरिता सर्वा का चयन किया गया है l जूनियर महिला वर्ग में सीमा कुंतल, महक यादव, भाग्यश्री, शिवानी चौधरी, जया जैन का चयन किया गया है l

सब-जूनियर महिला वर्ग में प्रियांशी राजपूत, शिवानी रावत, श्रेया सिंह, दुर्गा कुमावत, मानसी शर्मा व दिव्या कुमावत का चयन किया गया है l मास्टर महिला वर्ग में माया कुमारी जोशी, अनीता राठी, मधु कंवर का चयन किया गया l 

राजस्थान टीम कल औरंगाबाद के लिए रवाना होगी l टीम मैनेजर विनोद साहू व टीम कोच सुमित कुमार होंगे l