दीपांकर अंतर्राष्ट्रीय सर्बिया ओपन आईटीएफ-400 प्रतियोगिता में रहे उप विजेता
सेमीफाईनल्स में फ्रांस के बबन मेैनोवल को 3 घंटे चले संघर्षपूर्ण मैच में हरा फाईनल में जगह बनायी थी
उदयपुर। उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी दीपांकर चक्रवर्ती 11 से 16 जून तक सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फडेरेशन द्वारा आयोजित सर्बिया ओपन आईटीएफ-400 सीनियर्स के 60 वर्ष आयुवर्ग की सिंगल्स व डबल्स प्रतियोगिता में उपविजेता रहे।
सिंगल्स में दीपांकर ने प्री-क्वार्टरफाइनल्स में सर्बिया के मिसलेव पेवलोविक को व क्वार्टरफाईनल्स में सर्बिया के ही तृतीय सीड डारको स्टाराईजेक को संघषपूर्ण मैच में हराया। सेमीफाईनल्स में फ्रांस के बबन मेैनोवल को 3 घंटे चले संघर्षपूर्ण मैच में हरा फाईनल में जगह बनायी थी। सिंगल्स फाईनल्स में जर्मनी के कार्ल को नोसिकी ने दीपांकर चक्रवर्ती को 6-2,6-3 से पराजित किया। इसी प्रकार डबल्स सेमीफाईनल्स में दीपांकर और दिल्ली के अजित भारद्वाज की जोड़ी ने कार्ल कोनोसिकी व स्टाराइजेक की जोेड़ी को 6-4,7-6 से हराया। इस प्रदर्शन से दीपांकर को सिंगल्स व डबल्स में 280 आईटीएफ अंक मिलें। जिससे भारत की सिगल्स में रेंकिंग 3 एवं डबल्स में 5 हो गयी है।