×

शबाब प्रिमियर लीग क्रिकेट त्रिदिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 25 फरवरी से

फील्ड क्लब में आयोजित होगी क्रिकेट प्रतियोगिता

 

उदयपुर 22 फ़रवरी 2022 । शिया दाउदी बोहरा समाज की संस्था सेहते उमूरिया के अंर्तगत शबाब प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय फील्ड क्लब में आयोजित होगी । 25 फरवरी को टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रातः 8 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा होंगे ।

समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मुम्बई, भरुंच, सागवाड़ा, बांसवाड़ा, गलियाकोट और उदयपुर की तीन टीमों सहित टीमें कुल 8 टीम प्रतियोगिता में भाग लेंगी। 

शबाब स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अब्बास अली मोटागाम वाला ने बताया कि कुल 12 लीग मैच होंगे। प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। फाइनल मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा ।