शबाब प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरूआत
उदयपुर 25 फ़रवरी 2022। शिया दाउदी बोहरा समाज की संस्था सेहते उमूरिया के अंर्तगत शबाब प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित हुई । प्रतियोगिता की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा थे। शबाब स्पोर्ट्स क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने उनका स्वागत किया । उन्होंने बोहरा समाज की इस प्रतियोगिता को सराहनीय कदम बताया ।
समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि आज फील्ड क्लब ग्राउंड पर पांच लीग मैच हर एक मैच 10 ओवर के खेले गए । पहला मैच मुम्बई और बांसवाड़ा के मध्य हुआ जिसमें मुम्बई विजेता रही । सागवाड़ा और उदयपुर रेड के बीच उदयपुर रेड विजेता रही । भरुच व गलियाकोट में भरुच विजेता रही । उदयपुर ब्लू व उदयपुर सिल्वर के मैच में उदयपुर सिल्वर विजेता रही । मुम्बई व सागवाड़ा के मध्य हुए मैच में मुंबई विजेता रही ।
समापन 27 फरवरी को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मेवाड़ युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रहेंगे।