सुखवाल को मार्शल आर्ट्स की कराटे विषय में मिली पीएचडी उपाधि
यूएसए यूनिवर्सिटी ऑफ मार्शल आर्ट्स एवं इण्डियन एम्पायर यूनिवर्सिटी से मिली उपाधि
Jul 5, 2022, 17:00 IST
उदयपुर। लियो मार्शल आर्ट्स अन्तर्राष्ट्रीय अकादमी के संस्थापक एवं ऑल इण्डिया यो-साई-गो-जू-रियू कराटे डो एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश के. सुखवाल को यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ मार्शल आर्ट्स एवं इण्डियन एम्पायर यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत मार्शल आर्ट्स की कराते विषय में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।
यूनिवर्सल डवलपमेन्ट कोन्सिल एण्ड इण्डियन एम्पायर यनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. के.प्रभाकर ने बताया कि सुखवाल ने यह पीएचडी वर्ल्ड ग्रान्ड मास्टर अमेरीका की कारलोस ई.पेसिस के तहत की गई। जिसमें डिफेंस साईकोलेाजी स्ट्रईक, स्ट्रेटेजी एवं टेक्टिक इम्पेक्ट एण्ड इफेक्ट विषय पर मास्टर द्वारा उपाधि प्रदान की गई।