×

जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता 11-12 को

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा होगी 16 वर्ष 

 

उदयपुर 7 नवंबर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर द्वारा आगामी दिनों में प्रस्तावित राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के दृष्टिगत 11 व 12 नवंबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम उदयपुर में जिला स्तरीय जनजाति बालक एवं बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
 

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु सीमा 16 वर्ष तक की होगी। प्रतियोगिता एथेलेटिक, हॉकी, हैण्डबाल, कब्बड्डी, खो-खो, तीरन्दाजी, वालीबॉल (बालक-बालिका वर्ग में), फुटबॉल (बालक वर्ग) में आयोजित की जायेगी। हुसैन ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाडि़यों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा, जो राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी 10 नवंबर को 2022 को शाम 5 बजे तक अपनी प्रविष्टि जिला खेल अधिकारी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।