×

अंडर-14 स्टेट जूडो प्रतियोगिता, मेजबान उदयपुर छात्राओ ने जीता जूडो उपविजेता का खिताब

गर्ल्स में चूरू और बॉयज में भीलवाड़ा टीम विजेता

 

डबोक नांदवेल रोड स्थित आनन्द भारती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कुल मे आयोजित हुई U-14 राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन मे मुख्य अतिथि पुर्व मन्त्री एवं कोंग्रेस नेता रघुवीर मीणा,राजस्थान विद्यापीठ के वाइस चांसलर प्रो एस एस सारंग देवोत,विद्यालय के निदेशक महेश पालीवाल, प्रधानाचर्या यामिनी पालीवाल डबोक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभंजना गोग्ना, नांदवेल के सरपंच एवं विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिथियो ने विभिन्न वजन वर्गो मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्र छात्राओ को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये।

मेजबान उदयपुर ने एक स्वर्ण, दो रजत एवं एक कांस्य के साथ छात्रा वर्ग की उपविजेता का खिताब जीता, सीकर छात्रा टीम भी संयुक्त रुप से उपविजेता रही। उदयपुर के शारीरिक शिक्षक पंकज मेहता ने उदयपुर के स्वर्ण पदक विजेता को एक हजार रुपए नगद एवं समस्त रजत एवं कांस्य पदक विजेताओ को पांच पांच सो रुपए प्रदान किये। साथ ही छात्रा वर्ग मे विजेता का खिताब चुरू ने जीता। इसी तरह छात्र वर्ग मे विजेता भीलवाडा एवं उपविजेता बाड़मेर रहा। जोधपुर के होटल व्यवसायी भोमाराम ने प्रत्येक वजन वर्ग के 14 ही स्वर्ण पदक विजेताओ को पांच पांच सो रुपए नगद प्रदान किये।

सभी अतिथियो ने बच्चो को मेडल एवं चेम्पियनशिप प्रदान कर आशीर्वचन दिया। इस अवसर पर बीकानेर से निर्णायक लगे जूडो कोच सुशील सेन उदयपुर एवं देशराज श्रीगंगानगर के नेतृत्व मे समस्त निर्णयाको का भी सम्मान किया गया। छात्रा वर्ग मे उपविजेता रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभंजना गोग्ना ने स्थानीय कोच एवं शारीरिक शिक्षक सुशील सेन एवं पूरी उदयपुर टीम को बधाई दी।