×

उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा “उदयपुर ड्यूथलॉन 2023” आयोजित

उदयपुर के ट्राइथलीट “रचित सिंघवी” को “उदयपुर ड्यूथलॉन 2023” का इवेंट ऐम्बेसडर बनाया गया था
 

उदयपुर साइक्लिंग क्लब द्वारा ‘उदयपुर ड्यूथलॉन 2023’ के तीसरे संस्करण का आयोजन को हुआ है। इस प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागियों ने 4 विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया है।

पहली श्रेणी ऑलम्पिक डिस्टैन्स ड्यूथलॉन जिस में प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर रनिंग, 40 किलोमीटर साइक्लिंग एवं 5 किलोमीटर रनिंग करनी थी दूसरी श्रेणी स्प्रिंट डिस्टैन्स ड्यूथलॉन जिस में प्रतिभागियों को 5 किलोमीटर रनिंग, 20 किलोमीटर साइक्लिंग एवं 2.5 किलोमीटर रनिंग करनी थी इसके आलावा 10 किलोमीटर रनिंग एंड 50 किलोमीटर साइक्लिंग की एकल श्रेणियों भी थी। जिस में उदयपुर सभी रनिंग एंड साइकिलिस्ट ने भाग लिया। उदयपुर साइक्लिंग क्लब उदयपुर का पहला ऐसा क्लब है जो इस तरह की प्रतियोगिता करवाता है। 

उदयपुर के ट्राइथलीट “रचित सिंघवी” को “उदयपुर ड्यूथलॉन 2023” का इवेंट ऐम्बेसडर बनाया गया था। रचित ने हाल ही में उदयपुर की ट्राइथलीट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

इस प्रतियोगिता के द्वारा आने वाले समय में नए ट्राइथलीट एवं आयरनमैन उदयपुर का प्रनिधितव करेंगे। क्लब के सदस्य डॉ शरद अयंगर, प्रवीण कुमार, अभिजीत यादव, छगन माली, जयेश रावत, पूजा कुमावत, रचित सिंघवी, महेश सिंघवी, पन्नालाल मारू, सिद्धार्थ मोगरा, याशी, गौरव वशिष्ठ, जयेश उदावत, जयंत नानावटी, डॉ अनूप, डॉ मनीष, कुणाल गांगुली, आकाशी गांगुली, डॉ अनुज, डॉ विकास नलवाया, आरव नलवाया, आदित्य सिंह, दिनेश शर्मा, विभाष भट्ट, हरीश भाटिया, मुस्तफ़ा, आदित्य पंचोली, हर्ष जैन और हर्नीत सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 

क्लब के वरिष्ठ सदस्यों नीतेश टाक, प्रकाश माली, विकास खण्डेलवाल, डॉ प्रतीक ताँतिया, आशीष चितौड़ा, निखिल रांका. सुमित शर्मा, मुकेश शर्मा ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वालंटियर्स की भूमिका निभायी। 

सभी प्रतिभागी जिन्होंने इस प्रतियोगिता को तय समय में पूरा किया उन्हें क्लब द्वारा मैडल एवं सर्टिफ़िकेट से सम्मानित किया गया। इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन फतेहसागर रानी रोड पर किया गया।