×

राज्य मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के मुक्केबाज़ों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 16 पदक

उदयपुर के आमिल अली, ताश्री मेनारिया और जिज्ञासा पटेल को स्वर्ण

 

उदयपुर 27 जून 2022 । चूरू में सम्पन्न हुई राज्य यूथ एंव जुनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण पदक सहित 16 पदक प्राप्त किए। 

जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि यूथ वर्ग में उदयपुर के आमिल अली का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा और उन्होंने 51 किलो भार वर्ग में जयपुर, अलवर, जोधपुर व फाइनल में चूरू के मुक्केबाज़ को हराते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

महिला वर्ग में 75 किलो भार वर्ग में ताश्री मेनारिया ने फाइनल में हनुमान गढ़ की मुक्केबाज़ को हराते हुए स्वर्ण पदक जीता। यूथ में चंचल चौधरी ने रजत और शीतल भाटी, हिमांशी चौधरी व रितिका पानेरी ने कांस्य पदक प्राप्त किए। 

जूनियर वर्ग में जिज्ञासा पटेल ने स्वर्ण, नंदिनी तोमर, समर सिंह यदुवंशी, कार्तिकेय चौहान ने रजत पदक व प्रियवर्धन सिंह तंवर, भावेश चौधरी, प्रितेश कुमावत, गुनगुन दया रमानी, पूर्वा व कृति चांवरिया ने कांस्य पदक प्राप्त किए।