उदयपुर के खिलाड़ियों ने अंतराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में जीते पांच स्वर्ण पदक
अली असगर सलूंबर वाला, ध्येय जैन, नील परमार, हिशिता जैन व देवांशी पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया
Sep 27, 2022, 12:51 IST
उदयपुर 27 सितंबर 2022 । दिनांक 21 से 23 सितंबर तक नेपाल के पोखरा में भारत सरकार के संज्ञान में आयोजित छठी टेफ्टीगास (दी एसोसिएशन फॉर ट्रेडिशनल यूथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स) छठी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2022 आयोजित हुई थी।
उक्त प्रतियोगिता में उदयपुर के पांचों चयनित खिलाडी विभिन्न आयु व भार वर्ग में बालक वर्ग में अली असगर सलूंबर वाला, ध्येय जैन, नील परमार व बालिका वर्ग में हिशिता जैन व देवांशी पाठक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
रेंभारतीय किकबॉक्सिंग टीम कोच शी मांगीलाल सालवी के नेतृत्व में खिलाडियों ने किक बॉक्सिंग खेल की श्रेणी में प्वाइंट फाइट में भूटान, मलेशिया, नेपाल देशों से मुकाबले में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण पदकों पर अपना कब्जा। उदयपुर लौटने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया।