उदयपुर के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
यूनिक क्रिकेट एकेडमी के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया
Feb 22, 2022, 22:03 IST
उदयपुर ने प्रथम मुकाबले में राजसमंद को 20 रनों के अंतर से हराया
राजस्थान के रतनगढ़ चूरू में 27 वीं राज्य स्तरीय जूनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए यूनिक क्रिकेट एकेडमी के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया।
यूनिक क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच शाहरुख खान ने बताया कि 18 व 19 फरवरी को जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अकादमी के देवांश चनाल,वासु शर्मा, रोहित पालीवाल व रिदम बावरा का जिला स्तरीय प्रतियोगिता मैं उत्कर्ष प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया।
देवांश को उदयपुर टीम का कप्तान बनाया गया। उदयपुर ने प्रथम मुकाबले में राजसमंद को 20 रनों के अंतर से हरा दिया वहीं मैन ऑफ द मैच रिदम को 25 रन व 3 विकेट लेने पर दिया गया ।