तेज़ बारिश के बीच उदयपुर के तैराको ने की मेडल की बरसात
युग चेलानी ने 400 मीटर में बनाया रिकॉर्ड
उदयपुर 24 अगस्त 2022 । कल से भीलवाड़ा के शाहपुरा में शुरू हुई राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में उदयपुर के तैराको ने पहले ही दिन जमकर मेडल हासिल किये।
तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बताया की लेकसिटी के तैराक युग चेलानी ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले एवं 400 मीटर फ्री स्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाया। वहीँ सब जूनियर वर्ग में विधि सनाढ्य में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सीनियर वर्ग में मेडल हासिल कर चौंका दिया।
इसके अतिरिक्त निखिल वैष्णव ने 50 मीटर फ्री स्टाइल एवं बैक स्ट्रोक में रजत पदक हासिल किया। गुंताश कौर ने 800 मीटर में रजत पदक जीता। जबकि उत्सवी दवे ने 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया।
लेकसिटी के तैराको की व्यक्तिगत उपलब्धियों पर खेलगांव खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष चंद्र गुप्त सिंह चौहान, सचिव प्रदीप आमेटा एवं राजस्थान तैराकी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य ने बधाई दी।