उदयपुर की काव्या और वीर को कुमिते में मिला गोल्ड व सिल्वर मेडल
दो दिवसीय कराटे कराटे खेल ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप
Sep 4, 2022, 20:43 IST
उदयपुर। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय कराटे कराटे खेल ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्टेप बाय स्टेप स्कूल के काव्य व्यास को 13 साल की एज में गोल्ड मेडल व वीर व्यास को 12 साल की एज में सिल्वर मेडल मिला।
कराटे कोच आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 स्टेट के लगभग 1600 प्रतिभागियों ने अलग-अलग आयु वर्ग में भाग लिया। जिसमें एक काव्य व्यास कूमिते वर्ग में 13 साल की एज में गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं वीर व्यास ने 12 साल की एज कूमिते वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया स्कूल स्कूल के डायरेक्टर ममता अरोरा व प्रधानाचार्य पुष्पा आचंलीया द्वारा बच्चों को बधाई दी गई वह उनका स्वागत किया गया।