×

वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी ने जमाया महाराणा प्रताप कराटे कप पर कब्जा

20 खिलाड़ियों को मिला सुपर गोल्ड मैडल सम्मान

 

उदयपुर। 2 दिवसीय महाराण प्रताप कप राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का समापन रविवार को सवीना स्थित सुहालका भवन में हुआ। इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता में वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी उदयपुर के खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर महाराण प्रताप कप अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के आयोजक वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी के निदेशक आशीष शर्मा ने बताया कि 2 दिन में 12 राज्यो से आये 350 खिलाड़ियों ने कराटे की काता ओर कुमिते फाइट में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता के रेफरी द्वारा दिये निर्णय के आधार पर बेस्ट परफॉर्मेंस ट्रॉफी के प्रथम विजेता वुमन्स सेल्फ डिफेंस एकेडमी उदयपुर, द्वितीय विजेता आरसी. के.के. मार्शल आर्ट ओर सुरक्षा मार्शल आर्ट ,को तीसरे विजेता का खिताब मिला। 

इसी तरह बेस्ट टीम के रूप में उदयपुर की कमांडो मार्शल आर्ट एकेडमी प्रथम, रेसिस्टेन्स कराटे एकेडमी बांसवाड़ा द्वितीय ओर मास्टर ऑफ मास्टर कराटे एकेडमी इंदौर को तृतीय विजेता की ट्रॉफी हांसिल हुई।

सभी विजेताओ को समापन समारोह के मुख्य अतिथि बजरंग सेना प्रमुख कमलेन्द्र सिंह पंवार, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल निदेशक डॉ. गजेंद्र जोशी सहित आयोजको द्वारा स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 20 खिलाड़ियों को सुपर गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।