उदयपुर की अद्विका व जयपुर के आरुष बने राज्य शतरंज U-13 चैंपियन
उदयपुर 2 दिसंबर 2024। ज़िला शतरंज संघ उदयपुर द्वारा राजस्थान राज्य U-13 प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, भुवाना में किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रतियोगिता का उद्धाटन मशहूर एडवोकेट राजेश जजोदिया व सीए स्वाति गोयल द्वारा प्रथम टेबल पर चाल चलकर किया गया। कुल 7 चक्रों में संपन्न हुई प्रतियोगिता में कुल 18 ज़िलो से 192 खिलाड़ियो ने भाग लिया, जिसमें उदयपुर से सर्वाधिक 94 प्रतिभागी थे।
जिला शतरंज संघ की अध्यक्षा सोनल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि ADM सिटी श्री वीर सिंह, विशिष्ट अतिथि K G Gattani foundation की डायरेक्टर श्रीमती श्रद्धा गट्टाणी, अतिथि डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल संजय नरवाया थे।
प्रतियोगिता में कुल रैंकिंग के तहत अद्विका सरूपरिया (उदयपुर) ने 6 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और ₹3100 व ट्रॉफी जीती। आराध्या उपाध्या (भीलवाड़ा) ने 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान और ₹2100 व ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि लोरिशा कोठारी (उदयपुर) ने 6 अंकों के साथ तीसरा स्थान और ₹1100 व ट्रॉफी हासिल की। यशिका शर्मा (कोटा) और तुषिका जैन (अलवर) ने ₹500 व ट्रॉफी प्राप्त की। छठे से दसवें स्थान पर क्रमशः घृताक्षी लालवानी (कोटा), निर्वी जैन (अजमेर), ध्रुवी शर्मा (जयपुर), सौम्या गहलोत (जोधपुर) और सिद्धि भार्गव (जोधपुर) ने जगह बनाई। उदयपुर जिले के खिलाड़ियों के लिए विशेष श्रेणी में, कियाना परिहार ने 5.5 अंकों के साथ पहला स्थान व राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया और ₹1000 व ट्रॉफी जीती।
पोषिता पालीवाल (5.5 अंक), चार्वी महेश्वरी (5 अंक), प्रतिष्ठा जारोली (5 अंक), वीरा संतोष कागे (5 अंक) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः ₹700 और ₹500 के पुरस्कार के साथ ट्रॉफी हासिल की। नेहल टलेसरा (5 अंक), कात्यायनी गोपाल (4 अंक), चाहक लालवानी (4 अंक), खानक खंडेलवाल (3 अंक), और प्रतीति प्रजापत (3 अंक) ने भी ट्रॉफी जीती।केटेगरी प्राइज़ में अंडर-11 वर्ग में कृति गुप्ता (4 अंक), हिमानी छपरवाल (4 अंक), और खुशमिता पालीवाल (4 अंक) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-9 वर्ग में विहाना कोठारी (4.5 अंक), जेसवी चौबीसा (4 अंक), और इवान्या चौधरी (अजमेर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-7 वर्ग में आर्या जैमन (दौसा) ने 4.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मनन्या चौधरी (उदयपुर) और ईशाल दाधीच (अजमेर) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कुल रैंकिंग में, जयपुर के आरुष माथुर ने 6.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और ₹3100 व ट्रॉफी जीती। ओजस जोशी (जयपुर) ने 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान और ₹2100 व ट्रॉफी जीती। तीसरे स्थान पर काव्यांश कुमार जैन (जयपुर) रहे, जिन्होंने 6 अंकों के साथ ₹1100 व ट्रॉफी जीती। चौथे और पाँचवें स्थान पर क्रमशः शिवम खेतरपाल (जयपुर) और अघम सुराना (जोधपुर) ने 5.5 अंकों के साथ ₹500 व ट्रॉफी जीती। शिवांगी राठौड़ (भीलवाड़ा), विराट मंगल (जयपुर), प्रणम तंवर (अलवर), आयुष्मान गौरव राजपुरोहित (जोधपुर), और आरव नीलकमल गुप्ता (जयपुर) ने भी शीर्ष 10 में जगह बनाकर ट्रॉफी जीती।
उदयपुर के खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कार श्रेणी में, हेयांश पंड्या ने 5.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया और ₹1000 व ट्रॉफी जीती। काविश व्यास, जैनिल परमार, लव अग्रवाल और हर्षवर्धन शर्मा ने 5-5 अंकों के साथ क्रमशः ₹700 और ₹500 व ट्रॉफी अपने नाम की। निहार पटेल (5 अंक), धनंजय शुक्ला (4.5 अंक), श्रेयांश पुरी (4.5 अंक), प्रियांशु नायक (4.5 अंक), और विश्वनाभ डेवड़ा (4 अंक) ने भी ट्रॉफी जीती।
श्रेणीवार पुरस्कारों में, अंडर-11 वर्ग में काविश यादव (अलवर), विशेष दाधीच (अजमेर), और युवराज सिंह राठौड़ (जोधपुर) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-9 वर्ग में, युवराज वैष्णव (जोधपुर) ने 5 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अन्वय व्यास (भीलवाड़ा) और विहान गुप्ता (जयपुर) ने क्रमशः 4.5 अंकों के साथ द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। अंडर-7 वर्ग में, उदयपुर के वियांश भटनागर, श्रेयान गुप्ता, और गतिक व्यास ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, उदयपुर की जारल जैन को बालिका वर्ग में ‘सबसे युवा खिलाड़ी’ के पुरस्कार से व उदयपुर के ही आयांश चौधरी को बालक वर्ग में 'सबसे युवा खिलाड़ी' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सचिव इंद्र प्रजापत ने बताया कि 23 के नकद पुरस्कार व ट्रॉफीज और सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल्स प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में चयनित उदयपुर से अद्विका सरूपरिया व भीलवाड़ा से आराध्या उपाध्याय तथा बालक वर्ग में जयपुर से आरुष माथुर व ओजस जोशी, बंगाल के दुर्गापुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।