उदयपुर के आकाश वाधवानी राजस्थान के 6 रेड स्नूकर चैंपियन बने
उदयपुर 30 दिसंबर 2024। राजस्थान में पहली बार राज्य स्तरीय 6 रेड स्नूकर प्रतियोगिता का आयोजन बिलियर्ड्स एवं स्नूकर एसोसिएशन, राजस्थान के तत्वावधान में जोधपुर की मेगापूल स्नूकर अकादमी में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से कुल 64 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
आकाश वाधवानी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उदयपुर के युवा खिलाड़ी आकाश वाधवानी ने अपनी कड़ी मेहनत और अद्भुत खेल कौशल से प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जोधपुर के अरुण खुरियाल को 5-1 से हराकर राजस्थान चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
राष्ट्रीय स्तर पर नई उपलब्धि
राज्य संघ के सचिव झूमर लाल ने बताया कि अब तक राजस्थान के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में भाग लेने का मौका नहीं मिला था। लेकिन इस बार आकाश वाधवानी ने 6 रेड्स श्रेणी में क्वालिफाई करके इस बाधा को तोड़ा। वह जनवरी 2025 में इंदौर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गत वर्ष के अनुभव से मिली प्रेरणा
पिछले वर्ष जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय स्नूकर लीग में आकाश उपविजेता रहे थे। इस लीग में महाराज गजसिंह और पूर्व महारानी हेमलता राज्ये ने उन्हें ₹40,000 नगद और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया था। इस अनुभव से प्रेरित होकर आकाश ने इस वर्ष अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता के समापन पर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव सुनील बजाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता आकाश वाधवानी को ₹21,000 का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।
यह आयोजन न केवल राजस्थान में बिलियर्ड्स और स्नूकर को नई पहचान देने वाला साबित हुआ, बल्कि आकाश वाधवानी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि बनाने का एक सशक्त मंच भी बना। आकाश की इस उपलब्धि ने राजस्थान में इस खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है व इस जीत से उदयपुर में सिंधी समाज में भी खुशी की लहर है।