{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अखिल भारतीय MKM  हिंद जिंक फुटबॉल -राजस्थान 6-0 से जीता 

प्रतियोगिता का चौथा दिन

 

उदयपुर 21 जनवरी 2025 । अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का मैच सेंट जोसेफ फुटबॉल क्लब अहमदाबाद  व राजस्थान 11 के बीच खेला गया। 

मैंच शुरू होने के साथ ही राजस्थान 11 की टीम हावी होते हुए अहमदाबाद की सुरक्षा पंक्ति को ध्वस्त करते हुए मैच के 10 मिनट में पहला गोल दागा, मैच के 16 मिनट में   राजस्थान को कॉर्नर मिला जिसे खिलाड़ियों ने गोल में बदलकर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिलाई, मैच के तीसवे मिनट में राजस्थान के खिलाड़ी मुकेश ने सेन्टर से बोल लेकर बढ़ते हुए तीसरा गोल दागा , मैच के 31 मिनट में फिर से राजस्थान के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल के सहारे चौथा गोल कर दिया, अहमदाबाद के खिलाड़ी चार गोल होने के बाद हताश नजर आए व गोल करने के बजाय बचाव की मुद्रा में खेलते हुए दिखे।

मैच की 40 मिनट में राजस्थान 11 के मिलन पूनिया ने पांचवा गोल दाग दिया यह बढ़त मध्यांतर के खेल तक बनी रही। मध्यांतर के बाद में अहमदाबाद के खिलाड़ी पूर्ण रूप से गोल बचाने का ही प्रयास करती दिखीं, मध्यांतर की 38 मिनट में मिलन पूनिया राजस्थान 11 के खिलाड़ी ने सेन्टर से बोल को लेकर पढ़ते हुए गोली को चकमा देते छठा गोल दागा । खेल खत्म होने तक राजस्थान 11 टीम हावी रही व जीरो के मुकाबले 6 गोल से मैच जीत कर अपने नाम किया। 

आयोजन सचिव लालू राम मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता के पांचवें दिन अपराह्न 3:00 बजे पहले क्वार्टर  फाइनल मुकाबला हिंदुस्तान जिंक 11 व दून स्टार फुटबॉल क्लब देहरादून के बीच खेला जाएगा।