अल्पना रावत व भव्या सिसोदिया का U-17, 19 में चयन
राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी
उदयपुर 28 जनवरी 2025 । उदयपुर की अल्पना रावत व भव्या सिसोदिया का चयन राजस्थान स्कूल अंडर -17, 19 नेशनल क्रिकेट में हुआ है। दोनों छात्राए सेंट सेंट एंथोनी स्कूल में अध्ययनरत है।
मिडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि अल्पना ने बांसवाड़ा में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने खेल से अच्छा प्रदर्शन किया और दो दिवसीय चयन प्रक्रिया में अपने खेल से राजस्थान टीम के चयनकर्ता को प्रभावित किया। अल्पना अब उदयपुर में ही 29 जनवरी से आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। भव्या सिसोदिया का चयन राजस्थान स्कूल अंडर -17 नेशनल क्रिकेट में हुआ है।
इस अवसर पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने कहा की हम छात्र शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन और कोचों को उनकी उत्कृष्ट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है और सभी उनसे नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं।