आमिल अली राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी के क्वार्टर फाइनल में
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला सेना के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ बरुन सिंह से होगा
Nov 28, 2023, 20:00 IST
उदयपुर 28 नवंबर 2023। शिलोंग में चल रही राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी में उदयपुर के आमिल अली शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
राजस्थान सरकार के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि आमिल 48 किलो भार वर्ग में नागालैंड व मध्यप्रदेश के मुक्केबाजों को एक तरफा हराते हुए क्वार्टर फाइनल में पंहुच गए जंहा उनका मुकाबला सेना के अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ बरुन सिंह से होगा।