×

उदयपुर के आमिल अली राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी के सेमीफाइनल में 

आमिल अली ने क्वार्टर फाइनल में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर जोरम मुहाना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

 

उदयपुर 29 अगस्त 2024 । नोएडा में चल रही आर इ सी राष्ट्रीय ओपन प्रतियोगिता में उदयपुर के आमिल अली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। आमिल अली ने क्वार्टर फाइनल में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर जोरम मुहाना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

इससे पूर्व उन्होंने दिल्ली, हरियाणा व महाराष्ट्र के बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आपको बता दे कि उदयपुर के बॉक्सर आमिल अली सेमीफाइनल में पंहुचने वाले राजस्थान से एक मात्र बॉक्सर हैं। 

जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ , जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी ने आमिल अली को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दी है। आमिल अली क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।