राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी में उदयपुर के आमिल अली को कांस्य
उदयपुर 2 सितंबर 2024। नोएडा (उतर प्रदेश) में आर ई सी राष्ट्रीय ओपन इलीट मेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के आमिल अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
आमिल अली ने प्रतियोगिता में दिल्ली , हरियाणा , महाराष्ट्र व मिजोरम के बॉक्सर्स को हराया, एक महत्वपूर्ण बाउट में सर्विसेज के बॉक्सर से बेहद कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक प्राप्त किया।
उदयपुर आने पर श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला की ओर से आमिल का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी व पार्षद एंव जिला मुक्केबाज़ी संग के उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी ने आमिल को उपरना व मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हुए खेल सप्ताह के अंतर्गत हुई विंभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
राजस्थान सरकार के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि आमिल के पदक जीतने पर जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ , अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल, जगदीश पानेरी, हरक लाल माली, रमेश माली ने आमिल को बधाई दी है, इस अवसर पर समर फतह सिंह राठौड़, प्रवीण गुर्जर, नमन शर्मा, रुद्रप्रताप सिंह उपस्थित थे।