×

आमिल व प्रियदर्शी बने राजस्थान बॉक्सिंग चैंपियन

उदयपुर रहा राज्य सीनियर सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रनर अप

 

उदयपुर 20 नवंबर 2023। सार्दुल शहर में सम्पन्न हुई राजस्थान सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण पदक , 1 रजत व 3 कांस्य पदक अपने नाम कर रनर अप रही। 

राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि उदयपुर के आमिल अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले एक तरफा जीतते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा राजस्थान के चैंपियन बने। वहीँ राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेता प्रियदर्शी सिंह ने अपने पहले दो मुकाबलों में सामने वाले बॉक्सर्स को पहले ही राउंड में नॉक आउट मारा व सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीँ चेतन सिंह पंवार ने रजत, लक्षित नायर, अमित श्योराण व शीतल भाटी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 

टीम मैनेजर नमन शर्मा व प्रवीण पंवार थे। पदक विजेता मुक्केबाज़ों को फतह सिंह राठौड़, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, वरिष्ठ खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, जिला खेल अधिकारी अजित जैन, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जिला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त सदस्यों, क्रीड़ा परिषद एंव खेल गांव के समस्त प्रशिक्षकों एंव श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के समस्त सदस्यों, उदयपुर के समस्त मुक्केबाजों ने हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है।