राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी में आमिल व प्रियदर्शी करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
आमिल अली 48 किलो भार वर्ग में व प्रियदर्शी 71 किलो भार वर्ग में प्रदेश की कमान संभालेंगे
उदयपुर 24 नवंबर 2023 । शिलॉन्ग (मेघालय) में 26 नवम्बर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के आमिल अली व प्रियदर्शी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
आमिल अली 48 किलो भार वर्ग में व प्रियदर्शी 71 किलो भार वर्ग में प्रदेश की कमान संभालेंगे। दोनों मुक्केबाज़ विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेता रह चुके है , दोनों मुक्केबाज़ राज्य क्रीड़ा परिषद के मुक्केबाज़ी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत के प्रशिक्षु हैं।
फतह सिंह राठौड़, महाराणा प्रताप खेल गांव के खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, खेल अधिकारी अजित जैन, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी, श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी, जगदीश पानेरी, स्विमिंग कोच महेश पालीवाल, बास्केटबॉल कोच अशोक चौधरी, जिम्नास्टिक कोच अर्जुन सिंह राठौड़, जुडो कोच हिमांशु राजौरा, जिला मुक्केबाज़ी संघ के समस्त सदस्यों समर फतह सिंह, सिद्धार्थ सोनी, हेमंत चौबीसा, नमन शर्मा, उदयपुर के समस्त मुक्केबाजों, जिला मुक्केबाज़ी संघ के अन्य पदाधिकारियों, विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।