उदयपुर के अमित राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में
बेल्लारी कर्नाटका में चल रही राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता
Sep 19, 2021, 22:54 IST
उदयपुर 19 सितंबर 2021। बेल्लारी कर्नाटका में चल रही राष्ट्रीय सीनियर मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में उदयपुर के अमित ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत ने बताया कि अमित ने 67 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के मुक्केबाज़ को हराते हुए अंतिम 4 में पंहुच गए जंहा उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के मुक्केबाज़ आदित्य प्रताप सिंह से होगा।
राजस्थान मुक्केबाज़ी संघ के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने अमित को बधाई प्रेषित की है व सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं दी है कि वे इस मुकाबले को जीतकर राजस्थान व उदयपुर का नाम ऊंचा करेंगे।