×

उदयपुर की अंशिका भंडारी का अंडर-15 महिला क्रिकेट में चयन

अंशिका का लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण चयन हुआ है

 

उदयपुर 22 नवंबर 2024। बीसीसीआई की अंडर-15 महिला क्रिकेट मैं प्रतियोगिता के लिए उदयपुर की अंशिका भंडारी का राजस्थान टीम में चयन किया गया है। 

राजस्थान टीम में स्थानीय सेंट एन्थोनीज़ स्कूल की छात्रा अंशिका भंडारी का चयन हुआ है। प्राचार्य विलियम डिसूजा के अनुसार एस के खेतान क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही अंशिका का लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण चयन हुआ है। 

इस अवसर पर प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने कहा की हम छात्र शुभकामनाएँ देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। । इस मौके पर स्कूल प्रबंधन और तारिक़ खान कोच को उनकी उत्कृष्ट समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी प्रशंसा की है। 

उनकी यह उपलब्धि सभी के लिए गर्व का विषय है और सभी उनसे नई ऊँचाइयाँ हासिल करने की उम्मीद करते हैं। चयन पर मुख्य प्रशिक्षक मनोज चौधरी, विद्यालय स्टाफ ने बधाई दी।