×

राज्य व जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप सम्पन्न

चयनित खिलवाड़ी 22 से 26 मई को जम्मू कश्मीर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे
 

उदयपुर 20 मई 2023। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य व जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप बॉडीक्राफ्ट जिम में सम्पन हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित, अध्यक्षता समाज सेवी दिनेश शर्मा व विशेष अतिथि सेवा निवृत श्रीमती रेणु चौहान रही। इस कार्यक्रम के निर्णायक राहुल सोनी व ऋषि राज रहे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परीणाम इस प्रकार रहा महिला वर्ग में स्ट्रॉन्ग वूमेन जोहा परवीन बनी। पुरुष वर्ग सब जूनियर में नमो नारायण सोनी, जूनियर में ओम प्रकाश, सीनियर मे अकील अहमद व मास्टर मे सूर्य प्रकाश छपरवाल स्ट्रॉन्ग मैन बने।

पुरुष वर्ग सब जूनियर मे गणश्याम कुमावत, अंकुश अहीर, दक्ष छापरवाल, नमो नारायण सोनी, क्रिश छपरवाल प्रथम रहे। जूनियर में ओम प्रकाश, सीनियर मे शांतिलाल अहीर, चेतन मीना, ऋषि राज जैन व अकील अहमद प्रथम रहे।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता सब जूनियर में बादल सेन, जूनियर में लवेश सालवी, सीनियर मे मुकुल सालवी बने स्ट्रॉन्ग मैन। महिला वर्ग सब जूनियर में हनीशा सरिया, जूनियर मे दिशा सरिया व मास्टर मे सोनल सरिया प्रथम रहे।

पुरुष वर्ग सब जूनियर में बादल सेन, गणश्याम कुमावत, अंकुश अहीर, सिद्धार्थपुरी गोस्वामी, हर्ष साहू, जय कृष्ण सोनी, प्रदीप सिंह राजपूत प्रथम रहे। जूनियर वर्ग में ओम प्रकाश, सुजल, लवेश सालवी, पुष्पेंद्र सिंह प्रथम रहे।सीनियर मे शांतिलाल अहीर, शाह नवाज, ऋषि राज जैन व मुकुल सालवी प्रथम रहे।

राजस्थान आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव मदन सोनी ने बताया कि चयनित खिलवाड़ी 22 से 26 मई को जम्मू कश्मीर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।