×

अरुणा डांगी का राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में चयन

गांव व विद्यालय में खुशी की लहर
 
 

उदयपुर 16 सितंबर 2024। उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली (सांगवा) ब्लॉक मावली की कक्षा 8 में अध्यनरत छात्रा अरुणा डांगी पुत्री मोतीलाल डांगी का 14 वर्ष छात्रा वर्ग में वॉलीबॉल खेल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। 

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि गत दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ान कलां में आयोजित जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया था । 

टीम में अरुणा डांगी ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए जिला टीम में स्थान जगह बनाई । 17 से 23 सितंबर तक तरुण उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडित जी ढाणी, ओसियां (जोधपुर ग्रामीण )में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अरुणा सोमवार को जिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए जोधपुर जाएगी।  

विद्यालय की संस्था प्रधान अनीता आर्य ने बताया कि 2016 के बाद विद्यालय से अब तक छः बालिकाओं तथा एक बालक का चयन वॉलीबॉल खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हो चुका है । अरुणा के चयन पर विद्यालय परिवार, टीम की खिलाड़ियों एवं ग्राम वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।