×

उदयपुर के अविनाश को कुश्ती में सिल्वर पदक

रवीन्द्र मलिक ने बेस्ट 8 में अपनी जगह बनाई

 

उदयपुर 8 दिसंबर 2023 । चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी साउथ वेस्ट जॉन कुश्ती प्रतियोगिता में जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं योग शिक्षा विभाग के छात्र अविनाश ने कड़े संघर्ष के बाद सिल्वर पदक अपने नाम किया व रवीन्द्र मलिक ने बेस्ट 8 में अपनी जगह बनाई। 

कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, स्पोट्स बोर्ड सचिव डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, डॉ. दिलिप सिंह ने दोनों ही खिलाड़ियों को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था के लिए गौरव की बात है कि देश के खिलाड़ियोें ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपना वर्चस्व कायम किया है। 

दोनों खिलाड़ी आगामी दिनों में होने वाली ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे।