×

उदयपुर के अर्क एवं आनंदिनी बैडमिंटन मिश्रित युगल फाइनल में

राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के आज खेले गए मुकाबलों में क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले संपन्न

 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतियोगिता में सख्ती के साथ गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है

लव-कुश इनडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मुकाबले जीतने के बाद उदयपुर के अर्क जैन एवं आनंदनी नागदा ने मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बना ली है। वहीँ, अर्क ने भरतपुर के भुवन सिंह के साथ बालक युगल में भी अपन स्थान सुनिश्चित कर दिया है।

राजस्थान के सचिव के.के शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से सभी फाइनल स्टार्ट हो जाएंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रतियोगिता में सख्ती के साथ गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है। कोर्ट में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।