×

उदयपुर में राज्य स्तरीय अंडर 19 बैडमिंटन प्रतियोगिता

28 दिसंबर से जिला स्तर पर, 3 से 8 जनवरी को राज्य स्तरीय मुकाबले होंगे

 

प्रतियोगिता में भाग लेने की 26 तारीख तक दे सकते है प्रविष्टि

उदयपुर 25 दिसंबर 2021। शहर में बैडमिंटन संघ उदयपुर द्वारा अन्डर 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

दिनांक 28 से 29 दिसंबर 2021 को अन्डर 19 वर्ष के आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की ज़िला स्तरीय एवं दिनांक 3 से 8 जनवरी 2022 तक अन्डर 19 वर्ष के आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की इन्टर डिस्ट्रीक्ट एवं राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

बैंडमिंटन संघ उदयपुर के सचिव एवं आयोजनकर्ता सुधीर बक्षी ने बताया कि ज़िला बैडमिंटन संघ, उदयपुर द्वारा दिनांक 28 से 29 दिसंबर 2021 को अन्डर 19 वर्ष के आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की ज़िला स्तरीय एवं दिनांक 3 से 8 जनवरी 2022 तक अन्डर 19 वर्ष के आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की इन्टर डिस्ट्रीक्ट एवं राज्य स्तरीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर के लव कुश इण्डोर स्टेडियम, चेतक सर्कल पर आयोजित किया जा रहा है। 

इन्टर डिस्ट्रीक्ट टीम में बॉयज सिंगल और गर्ल्स सिंगल, बॉयज डबल, गर्ल्स डबल और मिक्सड डबल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 85 हज़ार की इनामी राशि रखी गयी है। पूर्व सेकेट्री स्वर्गीय ललित मेहता और सीनियर कप पूर्व वाइस प्रेसिंडेन्ट स्वर्गीय सुशील चौबिया के नाम पर बालक और बालिकाओं को कप दिया जाएगा। लगभग 400-450 के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।