{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Banswara: राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में द्विवेदी के नेतृत्व में राजस्थान का दल रवाना

बांसवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

बांसवाड़ा 1 जनवरी 2025 । केंद्रीय सिविल सेवा एवं सांस्कृतिक क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में तीन से आठ जनवरी को नई दिल्ली में होने जा रही राष्ट्रीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता-2025 में राजस्थान की टीम बांसवाड़ा के राजीव द्विवेदी व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवाडा के नेतृत्व में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। 

बांसवाड़ा जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि सम्पूर्ण उदयपुर संभाग से द्विवेदी एकमात्र खिलाड़ी है जिनका राजस्थान की टीम में चयन हुआ है। 

बुधवार को खेल स्टेडियम में आयोजित समारोह में खेल अधिकारी  धनेश्वर मईडा, कोच श्याम जांगिड़, वरिष्ठ खिलाडि़यों  के.जी. गुप्ता,अजय, सौरभ मित्तल, सौरभ तिवारी,जावेद, मुदित आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विदाई दी। य़ह जानकारी सहसचिव सौरभ मित्तल ने दी । द्विवेदी जिले में बैडमिंटन के अग्रणी खिलाड़ी है, जिन्होंने राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है।