×

प्रज्ञा चक्षु क्रिकेट मैच में मेवाड़ क्लब व आरसीएबी विजयी

प्रज्ञाचक्षु राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपूर्व उत्साह

 

उदयपुर, 30  दिसंबर। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में प्रज्ञा चक्षु खिलाडि़यों में  खेल के दौरान हौंसला एवं उत्साह बखूबी दिखाई दिया  है। बॉल की आहट पर बल्ला घुमाते प्रज्ञाचक्षु खिलाडि़यों का प्रदर्शन सभी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। आर्य समाज संस्थान सज्जन नगर एवं ब्लाइंड क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्रज्ञाचक्षु राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो मुकाबले खेले गये। 

इन मुकाबलों को देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे और इन खिलाडि़यों की हौसला अफजाई भी की गयी ।

प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक देवीलाल गर्ग ने बताया कि पहला मैच मेवाड क्लब व वागड़ क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें मेवाड़ क्लब ने जीत हासिल की है । मेवाड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 254 रन बनाए, जवाब में वागड़ क्लब की टीम मात्र 166 रन ही बना पाई।

दूसरा मैच आरसीएबी अजमेर व मारवाड़ क्लब जोधपुर के मध्य खेला गया जिसमें आरसीएबी अजमेर टीम विजेता रही। मारवाड़ क्लब जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए जवाब में आरसीबी अजमेर ने मात्र 10 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच में जीत हासिल की गई ।