×

किक बॉक्सिंग में BN को तीन मेडल 

अंतरविश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग 

 

उदयपुर 11 मार्च 2024 । भुपाल नोबल्स विश्वविधालय को किक बॉक्सिंग में तीन मेडल जीते। डॉ हितेष रावल स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव ने बताया की आल इण्डिया अंतरविश्वविद्यालय सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भूपाल नोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 3 पदक जीते। 

सुरज सिंह चौहान-फुल किक 91 किलोग्राम वर्ग, चेस्टा मेरतिया-लो किक अंडर 70 किलोग्राम वर्ग, प्रमिला देवासी-किक लाइट अंडर 50 पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल, महिला वर्ग में दो कांस्य पदक प्राप्त कर खिलाड़ियों ने भुपाल नोबल्स विश्वविधालय के लिए विभिन्न भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर विश्व विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

टीम मैनेजर डा सीमा शर्मा थी। इस उपलब्धि के लिए संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया और प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने तीनो ही खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की।